Earthquake: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार सुबह 10:31 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( National Centre for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 28 किमी दक्षिण-पूर्व में 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप आया। भूकंप के झटके लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।