उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से ही चल रही है। आज साफ हो जाएगा कि, किसके सर ग्राम प्रधान का ताज सजेगा। बता दें कि, कई जिलों में नतीजों का भी ऐलान हो गया है। इसमें कानपुर देहात, बलरामपुर और इटावा शामिल हैं। कई सीटों पर तो मुकाबला काफी कड़ा रहा है। चंदौली में एक उम्मीदवार महज दो वोटों से प्रतिद्वंदी को हराने में कामयाब हुए हैं।

कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की धज्जिया भी उड़ाई जा रही है। कई मतगणना केंद्रों पर तो भीड़ बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ही जमा हो गई। पुलिस को मजबूरन जनता पर लाठी चार्च करना पड़ा। बड़ी खबर यह है कि, इस बीच हाथरस और जेवर में तो मतगणना केंद्रों पर कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव निकल आए। इससे इन जगहों पर हड़कंप मच गया।

बता दें कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 17 जिलों में गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 61 फीसद से अधिक वोट पड़े थे। सूबे के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले गए थे।

पोलिंग एजेंट का कारनामा

उत्तर प्रदेश के दादरी में अभी भी मतगणना जारी है। यहां कोई कंट्रोल रुम नहीं है। पुलिस के मत्थे ही सब कुछ है। यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन में भी लगे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की और मतगणना में नाक के नीचे मास्क लगाने वाले तीन एजेंट के एक-एक हजार के चालान किए गए।

सीतापुर सीट

सीतापुर की दो ग्राम पंचायतों के परिणामों का ऐलान कर दिया है।रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत कलुवापुर से प्रधान पद पर कल्लूराम 13 मतों से जीत गए हैं। ग्राम पंचायत आलमपुर से प्रधान पद पर शांति देवी 477 मत पाकर 112 मतों से विजयी घोषित हुई हैं।

मुलायम का गढ़

सैफई में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार रामफल वाल्मीकि पहले राउंड में 500 वोटों से आगे चल रहे हैं। यह सीट उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है। वाल्मीकि को समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला है। पिछले 50 साल से यहां प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ था। रामफल वाल्मीकि के अलावा एक अन्य महिला विनीता भी चुनाव मैदान में उतरी हैं।

रायबरेली और अंबेडकरनगर सीट

उत्तर प्रदेश के रायबरेली, अंबेडकरनगर और बलरामपुर जिले में प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित हो चुका है। रायबरेली के पचखरा में प्रधान पद प्रत्याशी सीता देवी ने 702 मत पाकर जीत हासिल की है। बलरामपुर के रेहरा बाजार ब्लॉक के फिरोजपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी तबस्सुम बानो 592 वोट पाकर चुनाव जीत गई हैं।

नंदपुर में परिणाम घोषित

यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर का परिणाम घोषित हो चुका है। यहां प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 48 मतों से हराया।

एटा में उम्मीदवारों के बीच बवाल

यूपी में पंचायत चुनाव के बीच अव्यवस्था का आलम जारी है। यहां एटा के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत मतगणना केंद्र सर्वोदय इंटर कालेज में दो प्रत्याशी भिड़ गए। वार्ड संख्या 16 पर प्रत्याशी पारुल देवी के अभिकर्ता वेदप्रकाश और ग्राम पंचायत चिंतापुर के प्रधान पद के प्रत्याशी निर्मल कुमार के बीच मतगणना टेबल के पास खड़े होने को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि, दोनों ने एक दूसरे को खूब मारा।

चंदौली के प्रधान

यूपी में पंचायत चुनाव मतगणना का परिणाम आना शुरू हो गया है। सबसे पहले चंदौली जिला में चकिया ब्लाक के इसहुल गांव से नतीजा आया। यहां प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह नवनिर्वाचित हुए।

लखीमपुर-खीरी में मतगणना नहीं

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले अफरा-तफरी का माहौल जारी है। यहां कोरोना गाइडलाइंस की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं और प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा। लखीमपुर-खीरी जिले में निर्धारित समय के सवा घंटे बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी।

लखनऊ में कानून की धज्जिया

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान एक बार फिर यूपी की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठ रहा है। लखनऊ जहां हर घर में कोरोना मरीज हैं। वहां पर मतगणना केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। यहां राजधानी लखनऊ में ही बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों के आसपास जुटे हैं। उन्हें रोकने के लिए पुलिस तक नजर नहीं आ रही।

फिरोजाबाद में चली लाठी

यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच कोरोना प्रोटोकॉल टूटने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच फिरोजाबाद के जसराना में पोलिंग एजेंटों की भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई। इस दौरान कई पोलिंग एजेंट घायल भी हो गए हैं।

हाथरस में कोरोना संक्रमित व्यक्ति

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते केसों के बावजूद आज मतगणना की इजाजत दी गई है। इस बीच मतगणना में जुटे कर्मियों पर खतरा मंडराता दिख रहा है। दरअसल, हाथरस के एक मतगणना केंद्र में चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर है। इसके बाद से ही यहां हड़कंप मचा है।

पंचायत चुनाव की गिनती शुरू

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत मतगणना शुरू हो गई है। इस बीच कई मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही भारी भीड़ देखी गई, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन होना चाहिए। प्रयागराज के काउंटिंग सेंटर में तो लोग मुंह पर गमछा बांधे ही मतगणना केंद्रों के बाहर दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here