Greece Train Accident: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। हादसे में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 85 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Greece Train Accident: हादसे का वीडियो हो रहा वायरल
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन आग की लपटों से घिरी हुई है और फायर बिग्रेड का गाड़ियां उसे बुझाने में लगी हुई हैं। ट्रेन के डिब्बे पटरी से अलग पड़े हुए दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसा देर रात हुआ। हालांकि अभी हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
एक्सीडेंट को लेकर ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी। इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर के बाहर टक्कर हो गई।
संबंधित खबरें