साल 2020 की दीपावाली 14 नवंबर को है यानी की ठीक पांच दिन बाद दीपावली है। इसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को तोहफ़ा दिया है। इसकी कीमत है 614 करोड़, कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 17 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनकी कुल लागत 614 करोड़ रुपये है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा वाराणसी में जो भी हो रहा है सब बाबा काशी विश्वनाथ की कृपा है। मैं भाग्यशाली हूं जो आपने मुझे सेवा का अवसर दिया। काशी बदल रहा है।
वाराणसी की गलियां है साफ
काशी की साफ सुथरी गलियों को देखकर प्रधानमंत्री खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं। ये गलियां इतनी साफ हैं कि यहां कोई भी बैठकर भोजन कर सकता है।
इस दौरान पीएम मोदी ने बास्केटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांतिय से भी बात की। वाराणसी के स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने को लेकर प्रशांति ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया। पीएम मोदी ने एक व्यापारी से बात करते हुए अपील की और कहा कि मजदूरों के लिए फैक्ट्री में अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए।

इसके बाद पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की कुछ योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी रहा। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई। पीएम ने कहा कि वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ध्यान रखा जा रहा है।
लटकते हुए बिजली के तारों की समस्या खत्म
मोदी ने कहा, ‘काशी की बड़ी समस्या लटकते हुए बिजली के तारों की रही है, लेकिन आज काशी का बड़ा क्षेत्र इससे मुक्त हो गया है। पहले वाराणसी में 12 फ्लाइट चलती थीं, लेकिन अब चार गुना फ्लाइट चलती हैं.’ अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले कि काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर से यहां रहने वाले और बाहर से आने वाले लोगों को फायदा हो रहा है।
काशी की गिलयों को साफ देखकर पीएमोदी कहते हैं। साफ सफाई नागरिकों के सहयोग के बिना संभव ही नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा इन गलियों को देखकर काफी खुशी हो रही है। साफ-सफाई ही काशी का भविष्य है।
पीएम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में लगने वाले हाईटेक सर्विलांस कैमरे, रामनगर और भुल्लनपुर में मल्टीस्टोरी पीएसी बैरक, बेनियाबाग में पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण और वाराणसी में नए घाट के विकास कार्य सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया।
पूर्वांचलियों से भोजपुरी में संवाद
पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में सबसे आकर्षक भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ के धामेक स्तूप पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में साउंड और लाइट का शो है। आधे घंटे के लाइट और साउंड के शो में बुद्ध धर्म के विकास और सारनाथ के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में भी संवाद किया उन्होंने किसानों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, किसान फसल सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सभी के लिए उगाता है। किसान प्रगति करता है तो पूरा राज्य प्रगति करता है।