Share Market: आम बजट के अगले दिन गुरुवार को कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली।बाजार जानकारों के अनुसार अडानी ग्रुप का एफपीओ रद्द होने का असर भी कारोबार पर पड़ा।।शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।सुबह 10.45 बजे कई शेयर कमजोर दिखाई दिए।दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का असर भी घरेलू बाजार पर देखने को मिला है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
शेयर कारोबार में आज नेस्ले, टाटा मोटर्स, एसबीआई, रिलायंस, एसबीआई, सनफार्मा, एशियनपेंट, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एनटीपीसी आदि लाल निशान पर बने हुए हैं। जबकि शेयर मार्केट में आज आईटीसी, इंडसइंड, इंफी,एचएसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, एमएंडएम, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक आदि के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना और चांदी मजबूत
बजट के बाद सरार्फा कारोबार में गति आई है। राजधानी दिल्ली में कैरेट प्रति ग्राम सोने का भाव आज 53 600 रुपये है।इसके भाव में 600 रुपये का इजाफा हुआ है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 74400 रुपये है, इसके भाव में करीब 1100 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Fuel Price: बजट के बाद कितने बदले Petrol और Diesel के रेट, Update Rates जानिए यहां ?
- Share Market: बजट को लेकर मार्केट में असमंजस, 1000 अंक लुढ़का Sensex