जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बोल सामने आने लगे हैं। बीजेपी नेता सुरेश राणा के विवादित बोल ने भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल यूपी की थाना भवन सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे चुनाव जीत गए तो देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामली से थाना तक जुलूस होगा। हर-हर महादेव की नारा लगाते हुए भगवा लहराएंगे।
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राणा का इस विवादित बयान का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रहा है। यह भाजपा के वही चर्चीत विधायक है जिनका मुज़फ्फरनगर दंगों में नाम सामने आया था।
विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर राणा ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि इन इलाकों में गुंडागर्दी का बोलबाला है। अगर मैं यहां से जीत गया तो गुंडागर्दी करने वाले भूमिगत हो जाएंगे और उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा तो कर्फ्यू जैसी स्थिति बन ही जाएगी। अगर गुंडागर्दी और आतंक के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है,तो मुझे सांप्रदायिक कहलाने में कोई गुरेज़ नहीं है।