Rahul Gandhi Security Breach: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ वर्तमान में पंजाब से गुजर रही है।इसी क्रम में मंगलवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। होशियारपुर के दसूहा में अचानक एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़ता हुआ राहुल गांधी के करीब आ पहुंचा।राहुल गांधी के गले लग गया।
उस शख्स के राहुल गांधी के करीब आते ही यात्रा में तैनात सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए।उन्हें तुरंत मौके से हटाया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।सबसे बड़ा सवाल है कि इतनी कड़ी सुरक्षा में एक व्यक्ति राहुल गांधी के इतनी पास कैसे पहुंच सकता है जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा। उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे। उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया।
Rahul Gandhi Security Breach:
Rahul Gandhi Security Breach: हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पार्टी दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है।दूसरी तरफ राहुल गांधी की सुरक्षा में जुटी एजेंसियों का कहना है कि राहुल गांधी ने कई जगहों पर खुद ही दिशानिर्देशों की परवाह नहीं की।
Rahul Gandhi Security Breach: सुरक्षा को लेकर पार्टी चिंतित
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा के ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत करीब आ गए।उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं।” हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Rahul Gandhi Security Breach:कश्मीर में यात्रा को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने जारी किया अलर्ट
इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अर्लट जारी किया है।सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर पैदल नहीं चलने की सलाह दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी हिफाजत के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है।सलाह भी दी गई है कि उन्हें पैदल यात्रा करने से बचना होगा।ऐसे में वह कार से यात्रा करें।
मालूम हो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा” 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी। आगामी 30 जनवरी को यहां एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी। इसके बाद राहुल गांधी लखनपुर से कठुआ, सांबा होते हुए जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेंगे। जहां वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
संबंधित खबरें