71वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज USA की आर बोनी गैब्रिएल (R’Bonney Gabriel) को मिला है। यह प्रतियोगिता अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं। भारत का प्रतिनिधित्व कर रही दिविती राय टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं। दिविता इवनिंग गाउन राउंड से बाहर हो गई थीं।
करोड़ों में है Miss Universe के नए ताज की कीमत
बता दें कि इस पेजेंट में 86 देशों ने हिस्सा लिया था। भारत की दिविता इस प्रतियोगिता में टॉप 16 तक पहुंच गई थीं। कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया बनकर और गोल्डन ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा था। USA की आर बोनी गैब्रिएल को नया ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस नए ताज की बात करें तो इस ताज की कीमत लगभग 46 करोड़ रुपए है। इसे हीरे और नीलम से डिजाइन किया गया है। इस नए ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है।
गौरतलब है कि भारत को अब तक तीन मिस यूनिवर्स मिल चुकी हैं। हरनाज संधू ने 12 दिसंबर, 2021 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16: फिनाले से पहले बिग बॉस में Abdu Rozik की जर्नी खत्म! रोते दिखे साजिद
Shehnaaz Gill को क्यों आई मम्मी की याद? शूटिंग के दौरान अचानक चिल्लाने लगीं अम्मा अम्मा