लॉकडाउन के मद्देनजर अब राशनधारकों को राहत दी गई है….राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अवधि को सरकार ने 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है….मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 23.5 करोड़ राशन कार्ड्स में से 90 फीसदी राशन कार्ड को लाभार्थियों के आधार नंबर से लिंक किया जा चुका है… लाभार्थी परिवार के कम से कम किसी एक सदस्य का आधार राशन कार्ड से लिंक किया जा चुका है…
केंद्र सरकार एक जून से 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा ‘एक देश-एक राशनकार्ड’ को अमल में लाने की तैयारी रही है…. ये कदम इसीलिए उठाया गया है ताकि देश में फैले कोरोनावायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रियायती दाम पर अनाज मिल सके… यह प्रक्रिया पहले ही, 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पूरी हो चुकी है
अब मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा… मंत्रालय ने कहा है कि किसी का राशन कार्ड आधार संख्या नहीं जुड़े होने के कारण रद्द नहीं किया जाएगा।