संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। लोकसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की कार्रवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की जा रही हैं। सांसदों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने की मांग की।
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था। बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली दंगों पर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था। कई अन्य विपक्षी दलों ने भी शाह को हिंसा मामले में घेरा था।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली दंगों के विरोध में संसद भवन में गांधी जी की मूर्ति के सामने विरोध किया। इससे पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली दंगों को लेकर सदन में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। वहीं टीएमसी के सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
वहीं राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद और संजय सिंह समेत विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली दंगे पर चर्चा की मांग की। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थिगित कर दी गई। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा अगर केंद्र सरकार की स्थित सामान्य करने में रुचि होती तो वह तीन दिन तीन रात सोई नहीं होती।