दिल्ली के मॉडल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP)उम्मीदवार कपिल मिश्रा के खिलाफ उनके आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के दिन ‘भारत-पाकिस्तान मैच’ वाले दिए बयान पर चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से आज शाम पांच बजे से अगले 48 घंटे तक रोक लगा दी है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। उनके इस बयान के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान मच गया था। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद कहा था कि जीतेगा तो भारत ही।

बता दें कि इससे पहले ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ ट्वीट के लिए FIR पर कपिल मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और AAP चुनाव हार रही हैं इसलिए थाने में लड़ना चाहती हैं। मैंने सच बोला है कोई कानून नहीं तोड़ा है।

वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के हर घर मे यहीं चर्चा हैं। हर नुक्कड़, हर चाय की दुकान पर यहीं चर्चा हैं। AAP और कांग्रेस दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लिए पागल हो चुके हैं। इसीलिए शाहीन बाग जैसे तमाशे खड़े किए गए। ये सिर्फ मेरी आवाज नहीं, पूरी दिल्ली की आवाज हैं। सच बोलना जरूरी हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा द्वारा शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के लिए ‘मिनी पाकिस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार को उन्हें भेजे गए इस नोटिस में जवाब देने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here