Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में इथेरियम में उछाल दिखाई दे रहा है। इसमें पिछले सात दिनों में 5.81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.44 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। इसका अभी का मार्केट प्राइस 1,266.28 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 154,967,211,638 डॉलर है। अब आइए जानते हैं Bitcoin समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी का ताजा मार्केट प्राइस…
Crypto Market Update: Bitcoin, Tether और USD Coin का यह है हाल
क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। इसमें पिछले सात दिनों में 2.29 तो पिछले 24 घंटे में 0.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका मार्केट प्राइस यानी यह अभी 16,945.21 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 326,258,580,111 डॉलर है। Tether में पिछले सात दिनों में 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी उछाल के साथ इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.9998 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 66,263,581,324 डॉलर है। इसके साथ ही यह फिलहाल ग्रीन जोन में भी है।
अब बात करते हैं USD Coin का। इसमें पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.9999 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 43,729,125,337 डॉलर है।
इस जोन में हैं XRP, Dogecoin और Cardano
XRP में पिछले सात दिनों में 0.05 फीसदी की सुस्ती आई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 2.03 फीसदी का उछाल भी आया है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.3424 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 17,312,037,257 डॉलर है। Dogecoin में पिछले सात दिनों में 2,97 तो पिछले 24 घंटे में 2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। यह अभी 0.07243 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,608,313,846 डॉलर है।
Cardano का मार्केट प्राइस अभी 0.2753 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसमें 12 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.18 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.2754 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,504,171,586 डॉलर है। XRP, Dogecoin और Cardano तीनों ही फिलहाल ग्रीन जोन में हैं।
यह भी पढ़ेंः
एयर इंडिया: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शख्स बेंगलुरु में गिरफ्तार, नौकरी भी गई
Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने की हुई सर्जरी, पूरी तरह से ठीक होने में लगेंगे कुछ महीने