ऐतिहासिक विजय चौक पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर मनाए जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सेना की मधुर धुनों के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राष्ट्रपति का काफिला पहुंचने के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में पारंपरिक धुनों के साथ तीनों सेनाओं (जल, थल, वायु) के बैंड मार्च करते हैँ। सभी बैंड ने मिलकर कुल 27 प्रस्तुतियां दीं।
#Rajpath पर हो रही बीटिंग रिट्रीट की झलकियां#BeatingRetreat @narendramodi pic.twitter.com/d9l8iwYx6L
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) January 29, 2019
नौसेना की प्रस्तुति पूरी होने पर दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। दर्शकदीर्घा में बैठे बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए।
अंत में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उतारने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बैंड्स को वापस ले जाने की अनुमति मांगी गई और ‘सारे जहां से अच्छा…’ की धुन पर कदमताल करते हुए बैंड्स वापस लौट गए। 2016 से इस कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस को भी जोड़ा गया है।
तीनों सेनाओं के बैंड के विदाई लेने के बाद पूरा विजय चौक रोशनी से जगमगा उठा और राष्ट्रगान के साथ हुआ तीन दिन के गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ।