बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने राहुल गांधी के न्‍यूनतम आय गारंटी के वादे पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा- क्‍या गरीबी हटाओ नारे की तरह यह भी फर्जी नारा है, क्‍या यह मोदी सरकार के ब्‍लैक मनी, 15 लाख रुपये और अच्‍छे दिन की तरह जुमला है। मायावती ने यह भी कहा- कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारें फेल हो चुकी हैं। दोनों एक ही सिक्‍के की दो पहलू हैं।

बता दें कि कल छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने न्‍यूनतम आय गारंटी का वादा किया था। राहुल गांधी ने कहा- “हम एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं, जो दुनिया की किसी भी सरकार ने नहीं लिया है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद देश के हर गरीब को कांग्रेस पार्टी की सरकार न्यूनतम आमदनी गारंटी देगी। हर गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी रहेगी।”

बता दें कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान छत्‍तीसगढ़ से किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था और वहां पार्टी को दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ था। वही से राहुल गांधी ने न्‍यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा की। राहुल गांधी ने पूरे दमखम से कहा कि “कांग्रेस ने कर्जमाफी, जमीन वापसी का वादा पूरा किया। पैसे की कोई कमी नहीं है। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते। बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक हिंदुस्तान उद्योगपतियों का, जहां सब कुछ मिल सकता है और दूसरा गरीब किसानों का हिंदुस्तान, जहां कुछ नहीं मिलेगा, सिर्फ ‘मन की बात’ सुनने को मिलेगी।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया है। वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से अपील कर रहे हैं कि यदि बीजेपी के खिलाफ लड़ना उन्हें लड़ना है तो उसे उत्तर प्रदेश में बने एसपी-बीएसपी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए, तो मायावती कांग्रेस पर लगातार हमलावर रुख अपना रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here