‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर ने छोड़ा शो, बोले- इस शो से मेरी लाइफ पार्टनर..

दिसंबर में मालव ने शूट की थी शो की आखिरी शूटिंग

0
183
Tarak Mehta Director: 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर ने छोड़ा शो
Tarak Mehta Director: 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर ने छोड़ा शो

Tarak Mehta Director: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को टीवी की दुनिया के खास शो में से एक माना जाता है। इस शो ने अपने दर्शकों के बीच एक ऐसी जहग बना ली है कि वे इसे न देखे तो उनका जी भी नहीं भरता! इस शो को टीवी की दुनिया में राज करने वाले शो के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन इसके दर्शकों के लिए झटका देने वाली एक खबर सामने आई है। 14 सालों तक इस शो के डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले मालव राजदा ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इस शो का निर्देशन छोड़कर सबको चौंका दिया है।

Tarak Mehta Director: डायरेक्टर मालव राजदा (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
Tarak Mehta Director: डायरेक्टर मालव राजदा (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

Tarak Mehta Director: दिसंबर में मालव ने शूट की थी शो की आखिरी शूटिंग

मालव राजदा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ अपने 14 सालों के लंबे और यादगार सफर पर अब विराम लगा दिया है। उन्होंने इस खबर से शो के दर्शकों को हैरान भी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालव राजदा ने 15 दिसंबर को तारक मेहता… शो की आखिरी शूटिंग की थी। सूत्रों की जानकारी के अनुसार, मालव और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ अनबन हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, मालव राजदा ने इस अनबन की खबर से इनकार किया है।

Tarak Mehta Director: डायरेक्टर मालव राजदा और प्रिया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
Tarak Mehta Director: डायरेक्टर मालव राजदा और प्रिया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

शो को छोड़ने पर क्या बोले डायरेक्टर मालव राजदा ?
शो को छोड़ने के बाद डायरेक्टर मालव राजदा अपनी बात कही है। उन्होंने कहा “14 सालों तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने कंफर्ट जोन में चला गया था। मुझे लगता है कि खुद को क्रिएटिवली ग्रो करने के लिए आगे बढ़कर खुद को चैलेंज करना जरूरी है।” तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ अपने लंबे सफर के बारे में बताते हुए मालव राजदा ने आगे बताया “ये 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं। इस शो से मुझे सिर्फ फेम और पैसा ही नहीं मिला है, बल्कि मेरी लाइफ पार्टनर प्रिया भी मिली है।”

यह भी पढ़ेंः

राहुल गांधी को मिली धमकी! ”नहीं रोकी भारत जोड़ो यात्रा तो…”

हरियाणा: पूर्व मंत्री Sandeep Singh पर यौन शोषण का आरोप, CM खट्टर बोले- जब तक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here