सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए मंगलवार को लोकसभा में बहस हुई जिसके बाद लोकसभा से बिल पास हो गया। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेताओं ने इस विधेयक को लेकर अपने-अपने दावे और तर्क सदन में रखें।
लेकिन इस बहस को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी की ओर से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस गरीब सवर्णों के आरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है।
Who is the leader saying ‘Madam next session में करें…’ Doesn’t it sound like Mallikarjun Kharge of Congress? pic.twitter.com/LewRmoM0rJ
— BJP (@BJP4India) January 8, 2019
वीडियो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो सदन में चर्चा अगले सत्र में कराने की बात कह रहे हैं।
हालांकि वीडियो में खड़गे दिख नहीं रहे हैं लेकिन आवाज उन्हीं की लग रही है। गौरतलब है कल मोदी सरकार ने सर्वणों को आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण देने वाला बिल लोकसभा में पेश किया था।
लोकसभा में बिल पास करवाने के लिए मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी थी, लोकसभा में बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था। इसके साथ ही राज्यसभा का कार्यकाल भी एक दिन के लिए बढ़ाया गया था।