अभिनेता ऋत‍िक रोशन ने एक सोशल मीड‍िया पोस्ट में खुलाया किया कि उनके पिता फिल्म मेकर राकेश रोशन को प्रारंभिक चरण का कैंसर है। हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला है जिसमें सेल्स की ग्रोथ असामान्य रूप से बढ़ जाती है।

उनके बेटे ऋतिक रोशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट के दौरान अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें दोनों एक ही पोज में नजर आ रहे हैं। राकेश रोशन की सर्जरी मंगलवार को होगी।

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैंने आज सुबह डैड से पिक्चर के लिए पूछा, मुझे पता था कि वो सर्जरी के दिन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे। वह काफी मजबूत हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला। आज वह अपनी जंग शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह ऊर्जा से भरपूर हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे परिवार को उनके जैसा लीडर मिला।’

बता दें कि ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी कैंसर पीड़िता रह चुकी हैं। कई शानदार फिल्मों में अभिनय के अलावा राकेश रोशन को ‘किसन कन्हैया’, ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’ और सुपरहीरो ‘कृष’ जैसी फिल्म सीरीज के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

बीते द‍िनों इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर और सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने लोगों को चौंका द‍िया था। सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में सात महीने तक इलाज कराने के बाद मुंबई लौट आई हैं। इरफान बीते साल मार्च से ही लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here