रेलवे हवाईअड्डों की तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के तय प्रस्थान समय कुछ पहले प्रवेश की अनुमति बंद करने की योजना बना रहा है। रेलवे के इस नियम के बाद हवाई यात्रियों की तरह अब रेलयात्रियों को भी ट्रेन खुलने के समय से 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। एयरपोर्ट की ही तरह तय समयसीमा के पहले ही यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलगी। देश के 202 रेलवे स्टेशनों पर इस योजना को लागू करने का खाका तैयार किया गया है।

ट्रेन खुलने के 15 से 20 मिनट पहले नहीं पहुंच पाने की स्थिति में यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलगी। यात्रियों की सुरक्षा जांच प्रक्रिया समय से पूरी करने को लेकर रेलवे ऐसा कदम उठाने जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी।

 रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि उच्च तकनीक वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरु हो रहे कुंभ मेले के मद्देनजर इलाहाबाद में और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से शुरु कर दिया गया है। अरुण कुमार ने बताया कि योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है। यह प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह समय निर्धारित करने के संबंध में है। कुछ जगहों पर स्थाई दीवार बनाकर, तो कई अन्य जगहों पर आरपीएफ की तैनाती कर रास्ता सील किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here