मध्यप्रदेश में पिछले दिनों सत्ता में परिवर्तन के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ये कहकर राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है कि लम्बी दौड़ या ऊंची छलांग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है। चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊंची छलांग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है।
हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहलें दो क़दम पीछे हटना पड़ता हैं।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 20, 2018
इसके पहले कल चौहान ने अपने निवास स्थल पर अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्री चौहान बुधनी के लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि मध्यप्रदेश में ‘टाइगर’ अभी जिंदा है। उनके इस बयान के भी कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास लौटने में पांच साल भी नहीं लगें। चौहान प्रदेश में पिछले 13 साल से मुख्यमंत्री थे। हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता में वापसी के बाद कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री का पद संभाला है।
-साभार, ईएनसी टाईम्स