सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल 24 अगस्त को सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय द्वारा एजेंसी को जैन पर मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। जैन, उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 1.47 करोड़ रुपये का कोई विवरण नहीं है जो 2015 से 2017 के बीच की अवधि की उनकी वैध आय से 217.20 फीसदी अधिक है। पटियाला हाउस में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र में एजेंसी ने आरोप लगाए कि जैन और उनके रिश्तेदारों के नियंत्रण वाली कंपनियों में ‘‘गलत तरीके से प्राप्त धन’’ लगाए गए।

सीबीआई ने कहा है कि मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन की पत्नी पूनम जैन इस प्रक्रिया में काफी सक्रिय थीं इसलिए उन्हें जैन के व्यावसायिक सहयोगियों और रिश्तेदारों- अजित प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और अंकुश जैन के साथ आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने कहा कि जैन और उनके रिश्तेदारों की प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलयातन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी है। इसके साथ ही दिल्ली की सियासत भी गर्म हो गई है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं, वहीं आप नेताओं ने सीबीआई की इस कार्रवाई को सियासी पैंतरा करार दिया है।

सीबीआई ने आरोप लगाए कि सत्येन्द्र जैन मंगलयातन प्रोजेक्ट्स को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों में निदेशक थे। वह दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास और बाढ़ और सिंचाई मंत्री हैं।

ARVIND KEJRIWAL

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘मोदी जी ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाने के जुर्म में सत्येन्द्र जैन पर ये केस किया है। इन कालोनियों में रहने वाली जनता इस बार मोदी जी को जवाब देगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here