बिहार के गया में नक्सली पोस्टर देखे जाने से सनसनी फैल गई। पोस्टर एक मिडिल स्कूल की दीवार पर चिपकाये गये थे। देखते ही देखते यह खबर पूरे शहर में फैल गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है। इन पोस्टरो में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने भर्ती निकाली है।
नक्सलियों की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि छापामार युद्ध के लिए युवाओं की भर्ती की जा रही है।
माओवादियों की ओर से कहा गया कि वे छापामार युद्ध को और तेज करने के लिए युवाओं को अपने संगठन में शामिल करना चाहते हैं।
नक्सल संगठन की ओर से कहा गया है कि युवाओं की भर्ती के लिए हर गांव में स्कूल व सामुदायिक भवन में आवेदन पेटी लगाया जाएगा। इच्छुक युवा पेटी में आवेदन डाल सकते हैं।
नक्सली संगठन 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 18वीं वर्षगांठ मनाने वाले हैं। बाजार में पोस्टर चस्पा करने की खबर के बाद जिले में पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस ने इस घटना के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी के साथ 24 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है।