मिर्ची अटैक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है, हमले के बाद बुलाए गए दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई अपनी बातचीत का ब्योरा देते हुए उन्हें निकम्मा कह दिया।
केजरीवाल ने कहा कि जब मुझ पर हमला हुआ तो राजनाथ सिंह का फोन आया, मैंने उनसे पूछा कि जब आप भाषण दे रहे हो और कोई आप पर स्याही से हमला कर दे तो आपको कैसा लगेगा?, दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है और मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है। अगर आप सीएम को सुरक्षा नहीं दे सकते तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहल केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला करने की कोशिश की गई थी और सोमवार को उनसे उनके घर पर मिलने पहुंचे एक शख्स के पास से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिंदा कारतूस मिलने से पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कारतूस जब्त कर लिया गया।