पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिबगुरुद्वारे को जोड़ने के लिए गलियारा बनाने को मंजूरी देने पर मोदी सरकार की तारीफ की है। पंजाब के गुरदासपुर जिले को पाक स्थित करतारपुर गुरुद्वारे से जोड़ने के मोदी सरकार के फैसले की उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी तारीफ की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस गलियारे के दोनों देशों के लोगों के बीच पुल का काम करने संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन सिंह ने चेताया कि इस लक्ष्य को हासिल किए जाने से पहले अभी कई बाधाओं को पार करना है। प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘टूवार्ड्स पीस, हारमोनी एंड हैपीनेस: ट्रांजिशन टू ट्रांसफॉर्मेशन’ शीर्षक वाले एक सम्मेलन से इतर उन्होंने कहा , ‘इसमें कई बाधाएं हैं और इन अड़चनों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। लेकिन कोई भी शुरुआत अच्छी शुरुआत होती है, मुझे उम्मीद है यह सफल होगी।’

मनमोहन सिंह ने यह नहीं बताया कि वह किन अड़चनों के बारे में सोच रहे हैं। पहले सिख गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को मादी ने कहा था, ‘क्या किसी ने कभी सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिरेगी? हो सकता है गुरु नानक देवजी के आशीर्वाद से करतारपुर गलियारा सिर्फ गलियारा न रहे बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच पुल की तरह काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here