अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार ने सरकार की तरफ से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को लेने से मना कर दिया है। परिवार ने कहा कि वह सुविधाएं लेकर सरकारी खजाने पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं। इसलिए परिवार ने फैसला किया है कि वह अपना खर्चा स्वयं उठायेगें।

वाजपेयी के परिजनों ने पीएमओ को एक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि वाजपेयी के परिवार में उनकी दत्तक पुत्री नमिता, दामाद रंजन भट्टाचार्य और पौत्री निहारिका शामिल हैं।

यह परिवार वाजपेयी के साथ ही दिल्ली के लुटियंस जोन में कृष्ण मेनन मार्ग पर सरकारी आवास में ही रहता है। हालांकि अब परिवार ने इस घर को छोड़ने का फैसला लिया है।  पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को सरकार की और से कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। जिसमें एसपीजी सुरक्षा भी शामिल है।

आजीवन सुरक्षा का प्रावधान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने ही किया था। इसके लिए एसपीजी कानून में संसोधन भी किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्रियों को आजीवन मुफ्त आवास और एसपीजी की सुविधा के साथ साथ मुफ्त चिकित्सा, सरकारी स्टाफ, घरेलू विमान टिकटें और ट्रेन से मुफ्त यात्रा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here