सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सीवीसी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल मंगलवार को सुनवाई करेगा। आलोक वर्मा ने सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट से शाम चार बजे तक जवाब दाखिल करने का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने उन्हें केवल दो घंटे का समय दिया।
उनके वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से चार बजे तक वक्त देने की गुहार लगाई थी। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि फिर तो जजों को शाम सात बजे तक ये जवाब मिलेगा और फिर मंगलवार को सुनवाई कैसे होगी? साथ ही उन्होंने सुनवाई टालने से इनकार कर दिया और कहा कि मंगलवार ही सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पहले आलोक वर्मा को सोमवार 1 बजे तक सील कवर में जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
रिश्वत के आरोपों के बाद छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा की याचिका पर हाल ही में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी की जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब आलोक वर्मा इस रिपोर्ट पर अपना जवाब देंगे, तभी इस पर फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट ने आलोक वर्मा को सोमवार तक के लिए समय दिया था और इसके साथ ही मंगलवार तक के लिए मामले की सुनवाई टाल दी थी।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सीवीसी की रिपोर्ट देने से मना कर दिया था। आपको बता दें कि CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर 2 करोड़ की घूस लेने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच कर 12 नवंबर को सीवीसी ने सील कवर में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी थी।