एक बार फिर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मेल करनेवाले को खोजने में जुट गई है। बता दें कि धमकी भरा यह मेल दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भेजा गया है। इस ई-मेल में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को 2019 में जान से मार दिया जाएगा। यह धमकी भरा ई-मेल देश के पूर्वोत्तर राज्य असम के किसी जिले से भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। खास बात ये है कि ये पहली बार नहीं है कि जब पीएम मोदी को लेकर धमकी भरा संदेश मिला है। इससे पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी पीएम मोदी के खिलाफ जानलेवा हमले की साजिश के खुलासे हुए थे।

ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के साथ सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पीएम इस महीने एक के बाद एक कई रैलियां अलग-अलग प्रदेशों में करनेवाले हैं। ऐसे में फोन करनेवाले को जल्द से जल्द पकड़ना भी काफी जरूरी हो गया है। खबरों के मुताबिक, मेल भेजने वाले ने अपना नाम आर से बताया है और साथी प्रकाश को भेजे इस मेल में लिखा है कि किसी रैली में पीएम मोदी पर जानलेवा हमला किया जाएगा। यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्याकांड जैसा हो सकता है। इस मामले पर असम पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर जब मोदी थे तब भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती रहती थी। बताया जाता है कि धमकियों के चलते ही पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा घेरा को लगभग अचूक बना दिया गया है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here