Business News: मेड-इन-इंडिया पॉलिसी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों को एक बड़ी सफलता मिली है। चीनी कंपनियां Xiaomi, Oppo और Vivo ने वर्ल्ड मार्केट में भारत में बने स्मार्टफोन का निर्यात शुरू करने पर सहमति जताई है। इससे चीन को बहुत बड़ा झटका लगा है। अब ये कंपनियां वैश्विक बाजार में भारत में बने प्रोडक्ट की सप्लाई करेंगी।
पहले एप्पल और सैमसंग ने भी लिए थे फैसले
बता दें कि इससे पहले, चीनी ब्रांडों ने भारत में बने प्रोडक्ट को दूसरे देशों में बेचने से साफ इनकार कर दिया था। चीनी कंपनियों का ये नया कदम भारत सरकार के लिए एक जीत है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां अपने चीनी कारखानों से जरूरत के सारे सामान भारत में स्थानांतरित कर रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, तीनों कंपनियों ने भारत से उत्पादों का निर्यात शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इससे पहले एप्पल और सैमसंग ने भी इसी तरह के फैसले लिए थे।
मंजूरी की जरूरत होगी-सरकार
सरकार ने कहा है कि इस तरह के कदमों के लिए उसकी मंजूरी की जरूरत होगी। वीवो ने पहले ही भारत से निर्यात के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। हालांकि हाल ही में इसके 15 मिलियन डॉलर के निर्यात को नियामक द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था। वीवो का कहना है कि इस कदम से भारत से निर्यात निकालने की उसकी योजना में कोई बदलाव नहीं आएगा। Xiaomi और Oppo दोनों भी ऑपरेशन में पैठ बना रहे हैं। चीनी बड़ी तीन कंपनियां स्थानीय बाजार पर केंद्रित थीं, जबकि उनके चीनी कारखाने वैश्विक बाजार पर केंद्रित थे।
भारत सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को $5 ट्रिलियन से आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। तीनों चीनी टेक कंपनियों का कहना है कि वे सरकार के लक्ष्यों के अनुरूप हैं और उस दिशा में निवेश को आगे बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें: