Wedding Shopping Market: शादी में दिखना चाहते हैं सबसे सुंदर तो इस मार्केट से करें शॉपिंग, कैटरीना-करीना जैसा लहंगा भी मिल जाएगा सस्ता

0
168
Wedding Shopping Market
Wedding Shopping Market

Wedding Shopping Market: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन इस समय लड़कियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि आखिर वह शादी में कैसे सुंदर दिखें। भले ही घर की अलमारी कपड़ों से भरी पड़ी है लेकिन ये समस्या फिर भी हर महिला को होती है। फैशन के मामले में लड़कियां हमेशा दूसरे से अलग दिखना चाहती है। हजारों आउटफिट्स के कलेक्शन के बावजूद महिलाओं को कन्फ्यूज देखा जाता है। इतने सारे ऑप्शन के बावजूद वह इस उलझन में रहती हैं कि उन्हें कब क्या पहनना है।

अब शादियों का सीजन चल रहा है तो यह परेशानी अधिकतर लड़कियों को हो रही है। इसलिए आज हम कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप कई डिजाइनर ड्रेस खरीद सकती है। यहां आपको सस्ते से लेकर महंगे तक के कपड़े मिल जाएंगे। अगर आपके घर में शादी है या आप अपनी दोस्त की शादी में जाना चाहती हैं तो कपड़ों को लेकर चिंता छोड़ दें। अलग-अलग फक्‍ंशन के लिए ड्रेस लेनी है कम बजट मे इन मार्केट में जाकर आप शॉपिंग कर सकती है।

Wedding Shopping Market
Wedding Shopping Market

Wedding Shopping Market: राजौरी गार्डन

दिल्ली में स्थित इस मार्केट में आपको मंहगे से लेकर सस्ते तक हजारों डिजाइन के लहंगे और साड़ी के कलेक्शन मिल जाएंगे। यहां आपको कपड़े किराए पर भी मिल सकते हैं। अगर आप एक बेहतर डिजाइन की ड्रेस लेना चाहते हैं और आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आप ड्रेस रेंट पर ले सकते हैं।

Wedding Shopping Market
Wedding Shopping Market

गांधी मार्केट

अगर आप दिल्ली में शॉपिंग कर रहे हैं तो इस मार्केट का नाम आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। क्योंकि ये मार्केट कम बजट वालों के लिए सबसे अच्छी मार्केट है। यहां कम पैसों में आप अच्छी शॉपिंग कर पाएंगे। इतना ही नहीं यहां आप होलसेल प्राइस में खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां आपको हजारों डिजाइन के लहंगे, शेरवानी, सैंडल्स ले सकते हैं।

Wedding Shopping Market
Wedding Shopping Market

करोल बाग

करोल बाग वैसे तो कम बजट वाले लोगों के लिए मार्केट नहीं है। क्योंकि यहां से अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको बजट बढ़ाना पड़ेगा। लेकिन इस मार्केट की एक खास बात यह है कि यहां आपको कपड़ों के जो कलेक्शन, डिजाइन मिलेंगे, वो हर मार्केट से हटकर होंगे। यहां के मार्केट में कई ब्रांड के महंगे स्टोर भी हैं। यहां आपको बढ़िया क्वालिटी का डिजाइनर सामान मिल जाएगा।

चांदनी चौक

इस मार्केट का नाम तो आप जानते ही होंगे। ये मार्केट देश भर में फेमस है। साथ ही ये मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट मानी जाती है। यहां आपको दुल्हन के कपड़े, ज्वेलरी सही दाम में मिल जाएंगे। ये मार्केट ब्राइडल के लहंगे, साड़ियों के लिए ज्यादा फेमस है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here