Delhi MCD Elections Result: दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना के रुझानों में बुधवार को AAP ने BJP पर बढ़त बना ली है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी आप की झाड़ू चल गई है। आम आदमी पार्टी के 133 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 1 सीटों पर आगे चल रही है। इसके साथ ही पार्टी ने 15 साल से एमसीडी में बीजेपी के चले आ रहे राज को खत्म कर दिया है। बीजेपी ने 103 सीटों पर जीत दर्ज की है और 1 सीटों पर आगे चल रही है। उधर, आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर बड़े नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि मेयर आप का होगा। बीजेपी ने दिल्ली को कचरे से ढक दिया था, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया था ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने। आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, हम 180 से पार जाएंगे। एक तरफा जीत आम आदमी पार्टी को मिलेगी और आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। 180 के बाद कहां रुकेंगे रुझान, कह नहीं सकते। पोस्टर बैलेट में सरकारी आदमी वोट डालता है। वह डरता भी है। सरकारी आदमी सोचता है कि कहीं कोई देख तो नहीं लेगा। वो डरता भी है।
-यहां से आम आदमी पार्टी की जीत
-तिलक नगर से आप के अशोक कुमार मनु की जीत
-ईस्ट पटेल नगर से आप की शैली ओबेरॉय की जीत
-जनकपुरी साउथ से आप की डिंपल आहूजा की जीत
-मोलरबंद से आप के हेमचंद्र गोयल की जीत
-देवली से आप की अनीता की जीत
– जामा मस्जिद से सुल्ताना आबाद आम आदमी पार्टी जीती
-रंजीत नगर आम आदमी पार्टी के अंकुश नारंग जीत गए हैं
-दरियागंज से आम आदमी पार्टी जीती
– बुद्ध विहार आप अमृत जैन जीते
– द्वारका सी सुनीता आप जीतीं
-सिविल लाइंस विकास आम आदमी पार्टी की जीत गए हैं
-तिलक नगर से अशोक कुमार मनु आम आदमी पार्टी के जीत गए
-ईस्ट पटेल नगर से शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी जीती है
-जनकपुरी साउथ से डिंपल आहूजा आम आदमी पार्टी की जीत गई है
-मोलरबंद से हेमचंद्र गोयल AAP से जीते
-रंजीत नगर से अंकुश नारंग आम आदमी पार्टी से जीत गए हैं
-सबोली से जसवंत सिंह आम आदमी पार्टी के जीत गए हैं
-बलजीत नगर से सोनाक्षी शर्मा आम आदमी पार्टी की जीत गई है
-जहांगीरपुरी से टीमसी शर्मा आम आदमी पार्टी की जीत गई है
-हस्तसाल से राखी यादव AAP से जीतीं
-सुभाष नगर से मंजू सेतिया आम आदमी पार्टी की
-विश्वास नगर से ज्योति रानी आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है
-वेस्ट पटेल नगर में कविता चौहान आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-किशनगंज में पूजा आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-करोल बाग से उर्मिला देवी आम आदमी पार्टी में जीत दर्ज की
-कल्याणपुरी से धीरेंद्र कुमार बंटी गौतम आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-वेस्ट पटेल नगर से कविता चौहान आम आदमी पार्टी की जीत
-देवनगर से महेश कुमार आम आदमी पार्टी की जीत गए हैं
-किशनगंज से पूजा आम आदमी पार्टी की जीत गई हैं
-ख्याला से शिल्पा कौर आम आदमी पार्टी की जीत गई है
-स्वरूप नगर से जोगिंदर सिंह आम आदमी पार्टी की जीत गए हैं
-मोती नगर से अलका ढींगरा आम आदमी पार्टी की जीत गई है
-रोहिणी A से प्रदीप मित्तल आम आदमी पार्टी की जीत गए
-सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं
-सागरपुर में सिमी यादव आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-ज्वालापुरी में संतोष देवी आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है
-महावीर एंक्लेव में प्रवीण कुमार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-तुगलकाबाद एक्सटेंशन से भागवीर आप जीते
-मयूर विहार फेस वन से आम आदमी पार्टी की बीना ने जीत दर्ज की
-बाजार सीताराम में राशिया माहिर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है
-घरौली में प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज
-भलस्वा में अजीत सिंह यादव आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की
-ललिता ललिता पार्क से श्वेता आप जीती
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
बता दें कि इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी। आप और बीजेपी दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा है।
पिछले चुनाव में किसका कितना वोटशेयर
2017 में एमसीडी तीन हिस्सों में बंटी थी। कुल वॉर्ड 272 थे। इनमें से बीजेपी ने 181, आम आदमी पार्टी ने 49 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी। अगर वोटशेयर की बात करें तो बीजेपी को 36 प्रतिशत, आप को 26 प्रतिशत और कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें: