LALU YADAV: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट की। वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर आरजेडी सुप्रीमो का हाल जाना। किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन कराने के बाद लालू यादव होश में आ गए हैं।

LALU YADAV बोले, “अच्छा फील कर रहे हैं हम”
आपको बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव होश में आ गए हैं। उनके बेटे तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर कर कहा “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।” वहीं, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे प्रार्थना और दुआओं के लिए लोगों को धन्यवाद कर रहे हैं। वीडियो में लालू कह रहे हैं “आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम”। इसके अलावा तेजस्वी ने अपनी बहन के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
मेरी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक और अपूर्व-तेजस्वी
दरअसल, लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता के लिए किडनी डोनेट की हैं। उनके इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास लोगों के द्वारा रोहिणी की खूब तारीफ की जा रही है।
वहीं, इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्या के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा है “ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।”
यह भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच गहराया सीमा विवाद, शरद पवार बोले, “अगले 24 घंटे में हालात नहीं सुधरे तो…”
लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्रा पर हत्या का मुकदमा चलेगा, अदालत ने तय किए आरोप