IND VS BAN Memes: टीम इंडिया का वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश से हारना क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया को शर्मनाक हार के लिए खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग फन्नी मीम्स को शेयर कर टीम इंडिया और इसके खिलाड़ियों को निशाने पर ले रहे हैं। फैंस में एक अलग तरह की नाराजगी देखने को मिल रही है। आइए आपको हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टॉप 10 मीम्स को दिखाते हैं…
IND VS BAN Memes: भरोसा रखिए पुराने खिलाड़ी हैं
मालूम हो कि रविवार को बांग्लादेश में तीन वनडे सीरीज के टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया मात्र 186 रन ही बना सकी, वहीं इस मैच को बांग्लादेश ने 24 बॉल शेष रहते हुए एक विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाज केएल राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली। बाकि टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं केएल राहुल की अकेले की यादगार पारी को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। क्रिकेट वीनर के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया एक मीम लोगों को खुब पसंद आ रहा है। एक वेब सीरीज की तस्वीर को शेयर करके लिखा गया केएल राहुल इस समय सभी से कह रहे हैं “भरोसा रखिए, पुराने खिलाड़ी हैं।”
टीम इंडिया को बांग्लादेश से हारने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक मीम को शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को भी निशाने पर लिया गया है। इसमें लिखा गया है कि बांग्लादेश से भारत को हारते हुए देख इसके फैंस कह रहे हैं “ये सब क्या देखना पड़ रहा है”
पंत को कई मौके देने को लेकर लोगों मे मीम्स बनाकर पंत और बीसीसीआई को भी ट्रोल किया है।
भारतीय फैंस को भी मीम्म के जरिए दिखाया गया है। मीम को लेकर पोस्ट में लिखा गया कि भारतीय फैंस यह जानने के बाद कि भारत पहला मैच हारने के बाद उस सीरीज को जीत लेता है तो भारतीय फैंस कह रहे हैं “यह भी ठीक है”
यह भी पढ़ेंः
मिर्जापुर में छात्र ने खुद को मारी गोली; सुसाइड नोट में लिखा- “मैं खुद से हार गया…”