Gujarat Election: “क्या बंगालियों के लिए मछली…”, बयान पर घिरे परेश रावल, अब मांगी माफी

परेश रावल ने कहा कि वह यहां प्राइवेट प्लेन में आते हैं और दिखावे के लिए रिक्शा पर बैठते हैं। हमने पूरी उम्र एक्टिंग में गुजार दी लेकिन ऐसा नौटंकीबाज नहीं देखा।

0
132
Gujarat Election: "क्या बंगालियों के लिए मछली..." बयान पर घिरे परेश रावल, अब मांगी माफी
Gujarat Election: "क्या बंगालियों के लिए मछली..." बयान पर घिरे परेश रावल, अब मांगी माफी

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से प्रचार कर रहे एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल अपने एक बयान के कारण चारों तरफ से घिर गए हैं। दरअसल, प्रचार के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की जिसके बाद बवाल बढ़ गया। हालांकि, उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी भी मांग ली है।

गौरतलब है कि वलसाड़ में एक रैली के दौरान एक्टर ने कहा कि गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन तब क्या होगा जब रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी, दिल्ली की तरह आपके आस-पास रहना शुरू कर देंगे। गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?… उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स के जरिए परेश रावल के बयान को लेकर उन्हें घेरने में लगे हुए हैं।

Gujarat Election: "क्या बंगालियों के लिए मछली..." बयान पर घिरे परेश रावल, अब मांगी माफी
Gujarat Election:

Gujarat Election: CM केजरीवाल पर परेश रावल ने साधा निशाना

बता दें कि गुजरात में बीते गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग खत्म हुई है।जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान होने अभी बाकी है। उससे पहले तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बार गुजरात के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी भी अपना जोर लगा रही है। वहीं, बीजेपी के लिए प्रचार करने एक्टर परेश रावल भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।

Gujarat Election: "क्या बंगालियों के लिए मछली..." बयान पर घिरे परेश रावल, अब मांगी माफी
Gujarat Election:

उन्होंने अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि गुजरात के लोग महंगाई बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन पड़ोस के बांग्लादेशियों और रोहिग्याओं को नहीं। आगे उन्होंने कहा कि लोग महंगाई बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन ये नहीं… जिस तरह से वे अपशब्द कहते हैं। उनमें से एक शख्स को मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है। एक्टर ने भले ही अपने बयान में किसी का सीधे तौर पर नाम न लिया हो लेकिन उनका इशारा अरविंद केजरीवाल की ओर ही था।

परेश रावल ने कहा कि वह यहां प्राइवेट प्लेन में आते हैं और दिखावे के लिए रिक्शा पर बैठते हैं। हमने पूरी उम्र एक्टिंग में गुजार दी लेकिन ऐसा नौटंकीबाज नहीं देखा। हमने पूरी उम्र एक्टिंग की लेकिन ऐसा नौटंकीवाला नहीं देखा। एक्टर ने अपने बयान में बंगालियों पर जो टिप्पणी की उसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। इस मामले में परेश रावल के खिलाफ तीखे ट्वीट किए जा रहे हैं।

Gujarat Election: बयान पर एक्टर ने दी सफाई

अपने बयान के कारण लोगों के निशाने पर आए परेश रावल ने ट्वीट कर इस मसले पर माफी मांगी हैं। उन्होंने अपने माफी में ये बात कही कि उनका बयान बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए था। रावल ने अपने पोस्ट में लिखा कि बेशक मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं, लेकिन बंगाली को लेकर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा आशय अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से था। इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं को आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं। यह पोस्ट एक यूजर के इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग के जवाब में था कि मछली विषय नहीं होना चाहिए था, उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

संबंधित खबरें:

“कौन देगा मोदी को सबसे ज्यादा गाली…”, PM ने ‘रावण’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here