पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan का बड़ा ऐलान! PTI के सदस्य सभी विधानसभाओं से देंगे इस्तीफा

0
158
Imran Khan
Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। शनिवार (26 नवंबर) को पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा में घोषणा करते हुए कहा कि हमने सभी विधानसभाओं से हटने का फैसला किया है। इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी PTI के सदस्य सभी असेंबली से इस्तीफा देंगे। इमरान खान ने पंजाब और केपीके विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा करते हुए सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने की बात कही। बता दें कि इमरान की पार्टी PTI की सरकार पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) और पाकिस्तान के पंजाब में हैं।

Imran Khan- मेरा एक ही घर है और वह पाकिस्तान है

इमरान ने कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि उनकी पार्टी कब विधानसभाओं को छोड़ेगी। पूर्व पीएम ने कहा कि हमने सभी विधानसभाओं को छोड़ने और इस भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलने का फैसला लिया है। इमरान ने कहा कि मैं इस देश के लिए खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। मैं क्रिकेट खेलने के लिए 20 साल तक देश से बाहर रहकर भी, देश का ही रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा की मुझे दूसरे देशा का पासपोर्ट बनाना चाहिए। मेरा एक ही घर है और वह पाकिस्तान है।

रैली में इमरान खान पर हुई थी फायरिंग

बता दें कि इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग की घटना सामने आई थी। हमले में इमरान खाम जख्मी हो गए थे। साथ ही रैली में शामिल हुए 4 अन्य लोग भी घायल बताए गए थे। आनन-फानन में इमरान खान को पास के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फायरिंग करने वाले शख्स को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here