BPSC 68th Prelims Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ने 68वीं प्रिलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें, बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा का रिजल्ट और मेन्स एग्जाम की तारीख भी जारी कर दी गई है।

BPSC 68th Prelims Exam 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां आप अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें।
- अब आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- मांग जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपडेट करें।
- एक बार अपने फॉर्म को अच्छी तरह जांच लें।
- इसके बाद निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

BPSC 68th Prelims Exam 2022 का आवेदन शुल्क
बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की ओर से आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं एससी और एससटी वर्ग को 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। पीएच उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है।
यहां देखें जरूरी तारीखें
BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके बाद मेन्स परीक्षा 12 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित खबरें:
CBSE CTET 2022 में रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका, यहां से जल्द करें अप्लाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया से PhD करने का सुनहरा मौका, यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन…