
Karnataka News: कर्नाटक से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य के पूर्व सीएम और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस नेता को भद्दी गालियां दे रहे हैं। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व सीएम ने मांफी मांग ली है।
कुमारस्वामी वीडियो में जिस कांग्रेस नेता को गालियां दे रहे हैं, उनका नाम केआर रमेश कुमार है। वह राज्य में विधानसभा के 16वें स्पीकर रह चुके हैं। कुमारस्वामी के गाली का ये वीडियो कर्नाटक कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा गया है। जिसमें लिखा गया है कि कुमारस्वामी की श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र में कार में सवार हुए होते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान वह पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार को गालियां दे रहे हैं।

गौरतलब है कि रमेश कुमार इस विधानसभा सीट से ही विधायक हैं। कांग्रेस ने कुमारस्वामी का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि राजनीति का आधार नफरत नहीं होना चाहिए, हम जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं या जैसा व्यवहार करते हैं, वह हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है।
कुमारस्वामी के टैग करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि आपने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो आपकी महिमा नहीं करेंगे और न ही ये राजनीति की गरिमा को बचाएंगे। बुजुर्गों ने हमें बताया है कि राजनीति परस्पर सम्मान के साथ की जा सकती है।
Karnataka News: कुमारस्वामी ने मांगी माफी
मामला तूल पकड़ता देख कुमारस्वामी ने तुरंत इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के लिए मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है। उससे मुझे भी दुख पहुंचा। इन शब्दों का इस्तेमाल न तो मेरा ट्रेडमार्क है और न ही यह मेरा व्यक्तित्व है। अगर इससे रमेश कुमार या किसी को भी चोट पहुंचती है तो मुझे इसका खेद है।

कुमारस्वामी का कहना है कि वह श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगावाड़ी गांव में एक स्कूल की जर्जर हालत देखकर बहुत परेशान और दुखी थे। यह देख उन्हें गुस्सा आ गया। बच्चे पिछले 2-3 सालों से स्कूल के सामने घोड़ों के लिए बनी एक जगह पर पढ़ाई कर रहे थे।
पूर्व सीएम का कहना है कि बच्चों के आंसुओं ने मुझे गुस्सा दिला दिया और इसलिए मेरे मुंह से गाली निकल गई। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
यह भी पढ़ें:
- कर्नाटक के मंत्री ने महिला के साथ की अभद्रता, सरेआम जड़ा थप्पड़
- कर्नाटक HC ने भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने के मामले में कांग्रेस को दी बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला…