Crypto Market Update: 23 नवंबर को क्रिप्टो निवेशकों का चेहरा खिला हुआ है। टॉप 10 क्वाइन में शामिल सभी करेंसी ग्रीन जोन में चमक रही हैं। यानी सभी करेंसी में पिछले 24 घंटों के मुताबिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिटक्वाइन और इथेरियम का हाल भी शानदार है। इस खबर में हम आपको भारतीय समयानुसार सुबह 10.47 का अपडेट दे रहे हैं।
Crypto Market Update: जानें क्या है बिटक्वाइन का हाल
आज बिटकॉइन 13,48,145 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 4.07 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा गई है। जबकि बीते मंगलवार को यह 12,95,482 रुपये पर क्लोज हुआ था।
Crypto Market Update: इथेरियम का हाल
इथेरियम 5.03 फीसदी की गिरावट के साथ 94,922 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 नवंबर को इथेरियम 90,374 रुपये पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुआ था।
Crypto Market Update: ये है टॉप क्रिप्टो क्वाइन का हाल
- पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत लगभग 6.73 फीसदी की बढ़त के साथ 6.66 रुपये तक पहुंच गया है।
- पिछले 24 घंटों में रिपल की कीमत लगभग 4.34% की बढ़ोतरी के साथ 30.80 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत लगभग 10.39% बढ़कर 1,054.96 रुपये हो गई।
- पिछले 24 घंटों में टेदर की कीमत लगभग 0.05% बढ़त के साथ 81.68 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में BNB 6.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 22,278 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में USD क्वाइन की कीमत 0.03% बढ़कर 81.77 रुपये हो गई।
- पिछले 24 घंटों में बाइनेंस USD में 0.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि 81.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
- पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 2.79 प्रतिशत बढ़कर 25.81 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित खबरें:
नहीं रहे RASNA के फाउंडर अरीज पिरोजशा खंबाटा, 85 साल की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा