FIFA World Cup 2022: इक्‍वाडोर ने मेजबान कतर को चटाई धूल, Valencia का शानदार प्रदर्शन, 2-0 के साथ जीता मैच

Fifa World Cup 2022: टूर्नामेंट और मैच का पहला गोल वालेंसिया ने 16वें मिनट में दागकर टीम को जीत दिलवाई। वालेंसिया ने ये गोल पपेनल्‍टी के जरिये किया।

0
147
Fifa World Cup 2022: top news hindi
Fifa World Cup 2022:

FIFA World Cup 2022: इक्‍वाडोर ने फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 के पहले मैच में कतर को 2-0 से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान देश हारा है। मैच में वालेंसिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 जबरदस्‍त गोल दागे। टूर्नामेंट और मैच का पहला गोल वालेंसिया ने 16वें मिनट में दागकर टीम को जीत दिलवाई। वालेंसिया ने ये गोल पेनल्‍टी के जरिये किया। इसके बाद मैच के 31वें मिनट में अपना प्रदर्शन दोहराते हुए बेहतरीन हेडर के जरिए एक और गोल दागा।

Fifa World Cup 2022 top news.
FIFA World Cup 2022:

FIFA World Cup 2022: : पहले मैच में शिकस्‍त के बाद बड़ी चुनौती

फीफा वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में मेजबान टीम कतर को मिली करारी हार के बाद कतर के लिए राह थोड़ी चुनौती भरी हो गई है।अब मेजबान टीम 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद करेगी।वहीं, वर्ल्ड कप में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।इसके बाद कतर को भी नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना हैं और अगर वह ये दोनों मैच नहीं जीत पाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here