उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में विवाहिता की आग से जलकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक वंश नारायण सिंह ने बताया कि बेलाताल कस्बे के जुगियाना पूरा में 28 जुलाई को सईद की पत्नी रजिया की संदिग्ध तरीके से आग से जल कर मौत हो गई थी। इस मामले को दहेज हत्या करार देते हुए रजिया के मायके पक्ष ने उसके ससुरालीजनों को आरोपी ठहराया गया था। उन्होंने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क जाम करके भारी बवाल काटा था।
श्री सिंह ने बताया की मृतका के पिता राजू ने मामले में पुलिस को सौंपी शिकायत में दहेज के दो लाख रुपये न मिलने पर ससुरालीजनों द्वारा शादी के बाद से ही रजिया को प्रताड़ित किये जाने व आग लगा कर हत्या कर दिए जाने की बात कही। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सईद, देवर याकूब, रईस, वारिस तथा ननद शबाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए और 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
साभार-ईएनसी टाईम्स