UPSC NDA & NA Final Result 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम वन का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in और careerindianairforce.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों का अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आपको बता दें, इस साल रुबिन सिंह ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। वहीं, इस बार टॉप थ्री में दो लड़कियों का नाम शामिल है, दूसरे स्थान पर अनुष्का अनिल बोर्डे और तीसरे स्थान पर वैष्णवी गोर्डे हैं।
UPSC NDA & NA Final Result 2022: ये हैं टॉप 10 उम्मीदवारों का नाम
- रुबिन सिंह
- अनुष्का अनिल बोर्डे
- वैष्णवी गोर्डे
- आदित्य वासु राणा
- सौर्य राय
- इशांत कोठियाल
- आकाश कुमार
- गौरव सिंह
- आयुष शर्मा
- आदर्श राय
UPSC NDA & NA Final Result 2022: कुल इतने कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन
आपको बता दें, पिछले साल तक इस परीक्षा में लड़कियों को बैठने की अनुमति नहीं थी। लेकिन परमिशन मिलने के बाद इस साल एनडीए परीक्षा के लिए 669,000 आवेदनों में से कुल 147,000 आवेदन महिलाओं के थे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को एनडीए के 149वें कोर्स और 111वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) में प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दें, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी 2022 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर कुल 519 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इन वेबसाइट्स से लें जानकारी
इन कोर्स से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आयोग की ओर से तीन वेबसाइट जारी की गई हैं। उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in और careerindianairforce.cdac.in पर जाकर अपने सारे कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें:
NEET MDS 2023 परीक्षा हुआ स्थगित, जानें क्या है नया Schedule
BPSC Prelims का रिजल्ट होने वाला है जारी, अपने Documents रखें तैयार