पाकिस्तान में होने वाले चुनाव इस बार कई मायनों में अलग और अहम साबित होने वाले हैं। जहां एक तरफ राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में भारत भी अहम मुद्दा बना हुआ है। अभी तक तो भारत की पॉलिसी और कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में नोक-झोंक हो रही थी वहीं अब वहां पोस्टर वार भी चरम पर पहुंच चुका है। इन दिनों पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पोस्टर में बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। पोस्टर पर माधुरी के जवानी की फोटो लगाई गई है वहीं अमिताभ बच्चन की भी जवानी की ही फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
पीटीआई के इस उम्मीदवार ने पार्टी के चुनाव चिन्ह बैट के साथ एक बच्चे की फोटो को भी पोस्टर में जगह दी है। पाकिस्तान के मुल्तान में इस पोस्टर के लगाए जाने के बाद से ही यह उम्मीदवार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीटीआई के इस उम्मीदवार का नाम सरदार अब्बास डोगर है।
@SrBachchan apparently you are contesting elections along with Madhuri Dixit in Pakistan on a PTI ticket. Though you would like to see it. https://t.co/C8YfCCatSr
— Yasser Latif Hamdani (@theRealYLH) July 22, 2018
पोस्टर वायरल होने के बाद ट्वीटर पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान के ही हमजा जावेद ने लिखा कि देखिए पाकिस्तान चुनाव प्रचार का सीधा-साधा नमूना। हमजा ने अपना ट्वीट अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और अभिषेक बच्चन को टैग किया है।
Sardar Abbas Dogar of PTI channels Madhuri Dixit and Amitabh Bachchan for his election campaign! #GE2018 https://t.co/IScEpk24t5
— maleeha siddiqui (@siddiquimaleeha) July 22, 2018
वहीं एक दूसरे यूजर नदीम फारूक पारचा लिखते हैं कि खैर सरदार दोगर आप पर सरदार बच्चन और सरदारनी दीक्षित कुर्बान। हम्माद जो पाकिस्तान से ही हैं वह पूछ रहे हैं कि यह लिजेंट राजनीति में कब शामिल होने जा रहे हैं।