Hair Straightening Tips: अगर आप भी रोजाना बालों को करते हैं स्ट्रैट तो पढ़े ये टिप्स

0
190
Hair Straightening Tips: अगर आप भी रोजाना बालों को करते हैं स्ट्रैट तो पढ़े ये टिप्स
Hair Straightening Tips: अगर आप भी रोजाना बालों को करते हैं स्ट्रैट तो पढ़े ये टिप्स

Hair Straightening Tips: आज के समय में हर लड़की खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां हर संभव कोशिश करती हैं जिससे वो दूसरे से अलग और सुंदर दिखे चाहे वो हेयरस्टाइल हो या कपड़े। ऐसा माना जाता है कि पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाने में बालों का बेहद अहम रोल होता है। हर तरह की पर्सनालिटी पर अलग-अलग बाल सूट करते हैं। जैसे कुछ लोगों को स्ट्रैट बाल पसंद होते हैं तो किसी को कर्ली हेयर ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। इसके लिए वो अक्सर हीट एप्लाइंसेस का इस्तेमाल करती हैं।

hair straighteners

लेकिन आपको बता दें, स्ट्रेटनर जैसे हेयर इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं। बालों में ज्यादा हीट एप्लाइंसेस इस्तेमाल करने से हेयर फॉल और डैमेज बहुत ज्यादा होने लगता है। लेकिन अगर आप बालों में इन हीट एप्लाइंसेस को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आप अपने बालों को होने वाले नुकसानों से बचा सकते हैं।

Hair Straightening के नुकसान

Hair Straightening से बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। बाल जड़ो से अपनी पकड़ कमजोर कर देते हैं जिसकी वजह से हेयर फॉल शुरू हो जाता है। बालों में नमी कम होने लगती है जिसकी वजह से वे बेजान हो जाते हैं। इसके कारण बालों की ग्रोथ रुक सकती है।

images?q=tbn:ANd9GcSgPbInIPiQgSCDP8NX6QDh Q7HTljmUKvOcw&usqp=CAU

Hair Straightening Tips: ऐसे करें बालों की देखभाल

  • बालों की नमी बरकरार रखने के लिए हफ्ते में दो-तीन दिन हेयर ऑयल मसाज करें।
  • बाल धोते समय अच्छे कंडीशनर और शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • बार-बार अपना शैंपू, तेल और कंडिशनर बदलने से बचें।
  • बालों की नमी बनाए रखने के लिए देसी नुस्खे भी अपना सकते हैं। इसके लिए लिए दही, नारियल का तेल और दूध का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा माना जाता है कि हेल्दी बालों के लिए अच्छी डाइट और भरपूर नींद भी काफी जरूरी होती है।

Hair Straightening Tips: बालों को झड़ने से रोकने के उपाय

  • विशेषज्ञों का कहना है कि बालों में किसी भी तरह के एप्लाइंस का इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाना चाहिए।
  • विशेष मौकों पर ही बालों को स्ट्रैट करें, रोजाना करना नुकसानदायक होता है।
  • स्ट्रैटनर का इस्तेमाल करते समय उसके तापमान का खास ख्याल रखें।
  • गीले बालों में हीट एप्लाएंस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे बाल ज्यादा कमजोर हो जाते हैं।
  • हीट प्रोटेक्टेंट न होने पर स्ट्रैटनिंग से पहले बालों में सीरम या एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं।

संबंधित खबरें:

Beard look tips: मूंछों और दाढ़ी को मेंटेन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो, स्टाइलिश लुक के साथ दिखने लगेंगे स्मार्ट

Beauty Tips: इन चीजों को सीधे चेहरे पर लगाने पर होगा नुकसान! अगर करते हैं ऐसा तो पढ़ लें ये खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here