G-20 Logo: मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से G-20 के लोगो का अनावरण किया था। इस लोगो में कमल का फूल है, जिसको लेकर पीएम ने कहा था “कमल विश्व को एक साथ लाने में भारत की सांस्कृतिक विरासत और विश्वास को चित्रित करता है।” वहीं, अब जी-20 के लोगो में कमल को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के साथ पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि यह चौंकाने वाली बात है कि जी-20 के लोगो में बीजेपी के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है।
G-20 Logo बना बीजेपी का चुनाव चिन्ह-जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा जी-20 का लोगो बीजेपी का चुनाव चिन्ह बन गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “70 साल पहले, नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अब, भारत के G-20 अध्यक्षता के लिए भाजपा का चुनाव चिन्ह आधिकारिक लोगो बन गया है!हमें पता था कि मोदी और भाजपा बेशर्मी से खुद को बढ़ावा देने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे।”
वहीं, जयराम रमेश के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि 70 साल पहले जब जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे तब कमल को भारत का राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया था। क्या वह भी आपको ‘चौंकाने वाला’ लगता है? बीजेपी ने कहा कि बीटीडब्ल्यू और कांग्रेस सरकारों ने लगातार कमल के प्रतीक के साथ मुद्रा सिक्के जारी किए हैं और अब राष्ट्रीय प्रतीक कमल के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं।
हमारी रगों में है G20 का लोगो-पीएम
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को जी-20 के लोगो का अनावरण किया था। इसके साथ ही उन्होंने भारत में जी-20 के वेबसाइट और थीम को भी लॉन्च किया था। मौके पर पीएम मोदी ने G20 के लोगो को लेकर कहा था कि ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है…ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल है। इस लोगो और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध से मुक्ति के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं, हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान है। G20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है। पीएम ने कहा कि G20 लोगो में कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है।
यह भी पढ़ेंः
G-20 के Logo और वेबसाइट का PM Modi ने किया अनावरण, कही ये बड़ी बात…