सोमवार का दिन जाहन्वी कपूर और ईशान खट्टर के लिए बेहद खास रहा। इस दिन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे जाहन्वी और ईशान की पहली फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हुआ। धड़क के ट्रेलर को देशभर में काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला है। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल रीमेक है।
जाहन्वी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पापा बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर, चाचा अनिल कपूर और भाई मोहित मारवाह मौजूद थे। मौके पर पूरा परिवार मौजूद था फिर भी श्रीदेवी की कमी खली। वहीं, अर्जुन कपूर ने भी बहन के लिए खास संदेश भेजा।
जाहन्वी ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी के साथ सैराट देखी थी तो उनकी मां चाहती थीं कि मैं ऐसी ही किसी फिल्म से अपना डेब्यू करूं और ये मेरे लिए बेहद ख़ास है कि मैं सैराट की रीमेक से ही अपने करियर का डेब्यू कर रही हूं। वहीं एक्टर ईशान खट्टर फिल्म में अपने किरदार के प्रति काफी उत्साहित दिखे।
जाह्नवी अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर थोड़ी नर्वस भी दिखीं। इस खास मौके पर अपनी मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हो गईं। जाह्नवी ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से आज उन्हें याद कर रही हूं। उन्होंने सबसे बड़ी और मददगार राय दी थी कि कड़ी मेहनत करो और हर भावना को महसूस करो।
इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। इस ट्रेलर को देख कर आपको महसूस ही नहीं होगा कि जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्म है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ‘धड़क’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं।
#DhadakTrailer looks amazing
After seeing #Janhvi it looks like #Sridevi ji is Reborn
This film is gonna be amazing and #jhanvi and #Ishaan totally light up the screeen.
Plz watch trailer herehttps://t.co/vzHWwa3ovG @apoorvamehta18 @karanjohar @DharmaMovies #Dhadak— Shilpa Shinde TEAM (@ShilpaShinde__) June 11, 2018
ट्विटर पर इस फिल्म को यूजर्स के काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी इसके ट्रेलर की जमकर तारीफ की हैं। शिल्पा शिंदे ने ट्रेलर देख कर बोला कि जाह्नवी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि श्रीदेवी जी ने पुनर्जन्म लिया हो।
Make way for these two sparkling ACTORS #Jahnvi & #Ishaan are pure magic in the dhadak trailer!!! And my dear friend @ShashankKhaitan you are just the best.. I am soo excited for this one. And if I may say so.. Super proud if you #DhadakTrailer
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 11, 2018
वहीं आलिया भट्ट ने भी फिल्म के दोनों कलाकारों की काफी तारीफें की हैं। उन्होंने लिखा है कि वह फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।