कानपुर के हैलट अस्पताल के आईसीयू में एसी प्लांट खराब होने के चलते पांच मरीजों की हो गई हैं। बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू के दोनों एसी प्लांट पांच दिनों से खराब थे। जिसके चलते गुरूवार रात 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस बारे में मरीजों के परिजनों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते मरीजों की मौत हुई है। लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले में लीपापोती करने में जुट गया है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नवनीत कुमार ने भी एसी प्लांट खराब होने की बात स्वीकारी लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि मरीजों की मौत एसी खराब होने की वजह से हुई हैं। उन्होंने कहा, कि पांचो मरीज की हालत गंभीर थी।

पढ़ें: गाजीपुर का बीमार अस्पताल, टॉर्च की रोशनी में होता है इलाज

इस मामले में एडीएम सिटी सतीश पाल का कहना है कि जैसे ही ये मामला डीएम के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल दो एसी की व्यवस्था कराई। इस संबंध में डाक्टरों से बात भी की गई। विधिवत जांच कराई जाएगी।

पढ़ें: कब सुधरेगी यूपी की सेहत, अस्पतालों में जिंदगी की जगह मिल रही मौत

खबर के मुताबिक, गुरुवार को आईसीयू के सारे एसी बंद हो गए। जिसके बाद ओवर हीटिंग के कारण सभी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। जिस वजह से इंद्रपाल (75), गया प्रसाद (75), रसूल बख्श (55), मुरारी (56) व एक अन्य की मौत हो गई। वहीं इस मामले में आईसीयू प्रभारी डॉ सौरभ अग्रवाल ने कहा, कि बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत तो हुई है, लेकिन एसी प्लांट फेल होने से नहीं। तीन मरीजों की मौत हार्ट अटैक से जबकि दो मरीज काफी गंभीर थे। उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here