सोशल मीडिया आज कल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया के जरिए लोग एक–दूसरे की मदद करते हैं। सोशल मीडिया मुसीबत में पड़े लोगों की मदद का एक अनूठा जरिया बन गया है। एक लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए दो दिन से लापता अपने पिता को ढूंढ निकाला है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवती के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने तेजी से ऐक्शन लेते हुए सहायता पहुंचाई। नतीजतन युवती के पिता का आसानी से पता चल गया। युवती ने पुलिस की तारीफ करने के साथ ही डिजिटल इंडिया का भी जिक्र किया।
मुंबई में रहने वाली तमन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए मथुरा पुलिस से गुहार लगाई, ‘मेरे पिता ने अभी मुझे फोन किया है। उन्होंने बताया है कि वह मथुरा के गोवर्धन में हैं। क्या आप उनकी तत्काल मदद कर सकते हैं?’
@mathurapolice my dad just called saying that he is at #Govardhan #mathura could you pls help URGENTLY @Uppolice @Palghar_Police @MumbaiPolice @CMOfficeUP https://t.co/6Im1mSEsoh
— Tamanna Gupta (@TamannarGupta) June 4, 2018
तमन्ना ने अपने पिता की एक फोटो ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील की थी। तमन्ना ने हैशटैग फाइंड माइ फादर चलाते हुए ट्वीट में बताया कि उनके पिता लापता हैं। कृपया उन्हें ढूंढने में आप मेरी मदद करें। इसमें तमन्ना ने अपने पिता राधेश्याम गुप्ता को जीरॉक्स वाले अंकल के नाम से मशहूर बताते हुए ट्विटर यूजर से सहायता मांगी। वह शुक्रवार (एक जून) से लापता थे। 66 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता को आखिरी बार मुंबई के नालासोपारा इलाके में देखा गया था। तमन्ना ने ट्वीट में अपना फोन नंबर देते हुए कोई भी जानकारी मिलने पर संपर्क करने को कहा। तमन्ना ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस, मुंबई पुलिस के साथ ही यूपी सीएम ऑफिस को भी टैग किया।
तमन्ना के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस फौरन हरकत में आ गई। यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आईजी रेंज आगरा और एडीजी जोन आगरा को टैग करते हुए मथुरा पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
@mathurapolice -कृपया संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें @igrangeagra @adgzoneagra
— UP POLICE (@Uppolice) June 4, 2018
मथुरा पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘इस संबंध में थाना गोवर्धन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन को फोटो के आधार पर राधेश्याम गुप्ता को तत्काल खोजने हेतु निर्देशित किया गया।’
Friends, my father’s been found this morng at #mathura he’s completely fine thx for all d help
Hats off to @mathurapolice #GovardhanPolice @Uppolice who acted lightning fast on a #tweet
#Unbelievable @CMOfficeUP @PMOIndia this is #power of @_DigitalIndia#findMyFather https://t.co/SrwlQlpVKj— Tamanna Gupta (@TamannarGupta) June 4, 2018
वहीं तमन्ना ने पिता के मिलने के बाद सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘दोस्तों मेरे पिता का पता चल गया है। वह आज सुबह मथुरा में मिल गए हैं। वह पूरी तरीके से ठीक हैं। आप सभी का मदद पहुंचाने के लिए शुक्रिया।’
तमन्ना ने इसका श्रेय डिजिटल इंडिया को देते हुए अपने ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया। उन्होंने आगे कहा, ‘मथुरा पुलिस, यूपी पुलिस और गोवर्धन पुलिस को सलाम जिन्होंने एक ट्वीट पर बिजली की तरह फुर्ती दिखाते हुए अपना दायित्व बखूबी निभाया। यह आश्चर्यजनक है। यही डिजिटल इंडिया की ताकत है।’