“महाराष्ट्र में होती हमारी सरकार तो तुड़वा देते अंबानी का घर” बोले- Arvind Kejriwal, Video हो रहा Viral

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है केजरीवाल का वीडियो

0
328
CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal (File Photo)

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने एक वीडियो में कहा है कि अगर हमारी (आप) सरकार महाराष्ट्र में होती, तो हम अंबानी के घर को तुड़वा देते। उनके इस बात पर वायरल हो रहे वीडियो में मौजूद लोग तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल के द्वारा कहे गए देश के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अंबानी का जिक्र किया है। इस बयान से दिल्ली के सीएम अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

CM Kejriwal
Arvind Kejriwal (File Photo)

Arvind Kejriwal ने कहा-अंबानी का घर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी


बीजेपी नेता की ट्वीट की मानें, तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा “बंबई के अंदर इस देश का जो सबसे अमीर आदमी है, उसका घर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर बना हुआ है।” बग्गा ने अपने ट्वीट में उस अमीर आदमी के घर को अंबानी का घर बताया है। वहीं, वीडियो में केजरीवाल आगे कहते हुए नजर आते हैं “वहां की सरकार (महाराष्ट्र सरकार) की हिम्मत नहीं है कि उसको कुछ कर दे। हमारी सरकार अगर वहां होती, तो उसकी प्रॉपर्टी तुड़वा देते।”

दरअसल, वीडियो की मानें, तो सीएम अरविंद केजरीवाल किसी सभा में वक्फ बोर्ड के बारे में बोलते हुए दिख रहे हैं। वे कहते हैं “किसी भी चीज की वक्फ बोर्ड को जरूरत पड़ी, तो तन, मन, धन से केजरीवाल और दिल्ली सरकार भी वक्फ बोर्ड के साथ है। ” वहीं इस वीडियो को बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने शेयर करते हुए लिखा “अम्बानी का घर भी वक़्फ़ बोर्ड की प्रॉपर्टी हैं , हमारी सरकार होती अम्बानी का घर तुड़वा देती ।”

यह भी पढ़ेंः

शिवसेना के उद्धव और शिंदे गुट के मामले की Constitutional Bench कर रही है सुनवाई, जानिए संविधान पीठ के बारे में और क्यों किया जाता है इसका गठन

PFI की बढ़ती मुश्किलें, एक बार फिर कई राज्यों में NIA और दूसरी एजेंसियों ने मारा छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here