Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में नहीं दिख रही हरियाली, 19 हजार डॉलर से नीचे फिसला Bitcoin

0
451
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। 26 सितंबर को भी मार्केट को गिरावट के साथ ही दर्ज किया गया है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे बना हुआ है और आज ये 926.12 अरब डॉलर के रेट पर कारोबार कर रहा है। मार्केट में आज 1% गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी आज लाल रंग में ही दर्ज की गई हैं। बिटकॉइन 19000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा हैं। बिटकॉइन का दाम 16 लाख रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। XRP और Polkadot में भारी गिरावट देखी गई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: 23 सितंबर के बाद से नहीं देखी गई बढ़त

बता दें कि 25 सितंबर को वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 0.70 प्रतिशत गिरकर 934.09 बिलियन डॉलर हो गया था। DeFi (decentralized finance) का कुल कारोबार 3.19 बिलियन डॉलर था, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार का 5.97 प्रतिशत था। सभी स्थिर सिक्कों की मात्रा 48.99 बिलियन डॉलर थी, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा का 91.59 प्रतिशत था। 23 सितंबर के बाद से मार्केट में उछाल देखने को नहीं मिला है। 23 सितंबर को मार्केट की वैल्यू 4.49 प्रतिशत से बढ़कर 947 बिलियन डॉलर पर पहुंची थी। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 3 प्रतिशत बढ़कर 19,321 डॉलर पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद से ही मार्केट में कुछ खास हरियाली देखनें को नहीं मिली है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here