मौसम चुनाव हो तो नेताओं के मुंह बहकते रहते हैं…यही हाल कर्नाटक का है…जहां की चुनावी जंग में बीजेपी-कांग्रेस सांप-सीढ़ी का खेल खेलने में जुटे है…दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं…इसी कड़ी में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की भी जुबान भी जमकर बहकी…उन्होंने कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा विवादित बयान दिया…कहा, “अब आराम से मत बैठो. अगर आपको लगता है कि कोई वोटिंग नहीं कर रहा है, तो उसके घर जाओ और उसको हाथ-पैर बांधकर बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए लेकर आओ.” येदियुरप्पा के इस बयान को लेकर सियासी भूचाल आ गया है…येदियुरप्पा ने कांग्रेस नेता और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के दोनों सीटों चामुंडी और बदामी से विधानसभा चुनाव हारने का दावा किया…
कांग्रेस ने येदियुरप्पा के बयान को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला…कांग्रेस नेताओं अभिषेक मुन सिंघवी और प्रियंका चतुर्वेदी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की…प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, येदियुरप्पा ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं देने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकाया है…लोकतंत्र और संविधान के सम्मान करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली पार्टी बीजेपी के बड़े नेता येदियुरप्पा के इस बयान से वह हैरान है…उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा का यह बयान कर्नाटक में बीजेपी के हार के डर को साफ-साफ दिखा रही है…
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में विवादित बयान देने वाले येदियुरप्पा अकेले नेता नहीं हैं…लेकिन, जीत के लिए इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देने से न तो नेताओं की सियासी सेहत ही निखरती है और न ही मतदाता ही प्रभावित होते हैं…