भले केंद्र सरकार या फिर समाज ये कहता हो कि हम भेदभाव, ऊंच-नीच से बहुत आगे आ गए हो और अब समाज में दलितों और पिछड़ों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं करता, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत ये है कि भले ही हमारा देश बहुत ही तरक्की कर रहा है लेकिन यहां के लोगों को आज भी भेदभाव और ऊंच-नीच की भावना से गुजरना पड़ रहा है। देश के कोने-कोने से लोगों में भेदभाव के मामले सामने आते हैं।
राजस्थान के भीलवाडा से एक दलित दूल्हे के साथ फिर भेदभाव का मामला सामने आया है। यहां अगड़ी जाति के लोगों ने एक दलित दूल्हे को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन लाने जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि उसे पुलिस की मौजूदगी में घोड़ी से नीचे उतार दिया गया इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। दबंगों के हमले में दूल्हे को चोट आई है। इस मारपिटाई में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात में कई लोग दूल्हे को घेर कर खड़े हैं और उसके साम मारपिटाई कर रहे हैं। घटना से के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया है।
भीलवाड़ा पुलिस के मुताबिक दलित परिवार पर हमले का ये मामला गोवर्धनपुरा गांव का है। यहां पर पीड़ित परिवार को पहले से ही अंदाजा था कि गांव के दबंग शादी के दौरान हंगामा कर सकते हैं। लिहाजा इन्होंने बारात और बिंदोली की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी थी।
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई है। दलित समुदाय का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही।