महिला शशक्तिकरण के बड़े बड़े दावें करने वाली अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच जैसे गम्भीर मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी हैं। बीते दिनों हुए कठुआ मामले पर हाथ में तख्ती लेकर हिंदुस्तान को शर्मिदा कहने वाली अभिनेत्रियों से जब कास्टिंग काउच के मुद्दे पर सवाल किया गया तो वह कन्नी काटती नजर आई। दरअसल, वीरे दी वेडिंग के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान जब सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर से कास्टिंग काउच पर उनके विचार जानने की कोशिश की गईं तो तीनों साफ मुकरते हुए बोली कि फिलहाल सिर्फ फिल्म मेकिंग के बारे में सवाल किए जाएं।
सबसे पहले जब अभिनेत्री स्वरा भास्कर से कास्टिंग काउच पर सवाल किया गया तो वह बोली, “इस मुद्दे का हमारी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से कोई लेना देना नहीं है। और इस वक्त मुझे लगता है कि हमारा फोकस सिर्फ हमारी फिल्म पर होना चाहिए। गौरतलब है कि बीते दिनों स्वरा भास्कर ने कठुआ गैंगरेप का विरोध करते हुए एक पोस्टर जारी किया था। जिसमें ‘देवी स्थान’ लिखे जाने से लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा था। जिसका खामियाजा स्वरा के साथ कैंपेन चलाने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन को भी भुगतना पड़ा था। गुस्साएं लोगों ने स्वरा का समर्थन करने के चलते अमेजन को अनइन्स्टॉल करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़े: स्वरा के पोस्टर को देख यूजर्स ने किया अमेजॉन को अनइन्स्टॉल
वहीं दूसरी ओर करीना कपूर ने स्वरा का समर्थन करते हुए वीरे दी वेडिंग के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें अपना ध्यान फिल्म से हटाना चाहिए। यह एक विशेष फिल्म है जिसमें हमने बहुत मेहनत की है। मुझे लगता है कि फिल्म पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। “
वहीं सोनम कपूर ने कहा, कि अगर आप कास्टिंग काउच पर राय जानना चाहते हैं तो पहले निजी साक्षात्कार रखें , उस समय वह कास्टिंग काउच और महिला सशक्तिकरण के सवालों के जवाब जरुर देंगी। उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि जो भी सवाल फिल्म से संबंधित नहीं हैं, मैं वादा करती हूं कि मैं इन सभी के जवाब बाद में निजी साक्षात्कार के दौरान दूंगी लेकिन, आज नहीं। हम अपना ध्यान फिल्म पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: सरोज खान के समर्थन में रेणुका चौधरी, कहा- कास्टिंग काउच से संसद भी अछूती नही
दरअसल, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का विवाद उस वक्त तेज हो गया था जब कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच के पक्ष में विवाद दिया था। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी। सरोज खान ने यह बयान दक्षिण भारत की अभिनेत्री श्री रेड्डी के सनसनीखेज आरोपों के बाद दिया था। श्री रेड्डी ने रोल के बदले दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोप लगाए थे।